प्रिय सदस्य भाइयो और बहनों
रूहानी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की छटीं वार्षिक आम सभा में, आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ ।
जैसा की आप सभी को विदित है कि रूहानी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का निगमन कंपनी अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत एक प्रोड्यूसर कंपनी के रूप में 21 अक्टूबर 2016 को हुआ है । कंपनी प्राथमिक तौर पर इसके सदस्यों से दूध संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन करने हेतु तथा सदस्यों के लाभ हेतु, दूध की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्हें प्रजनन, खाद्य / चारा, पशु चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीकी व प्रबंधकीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए बनाई गयी है ।
जैसा आप लोगों को पता होगा कि रूहानी एम पी सी का व्यापार का परिचालन 12 फ़रवरी 2017 को शुरू हुआ । 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि के दौरान कंपनी का कुल व्यापार 64 करोड़ 77 लाख रुपये रहा । इसी अवधि के दौरान 334 गावों के 10748 सदस्यो ने कंपनी की सदस्यता ली है और औसतन लगभग 43103 के.जी.पी.डी दूध प्रतिदिन का संग्रहण किया गया ।
इसी अवधि के दौरान कंपनी ने सिरसा में अपना तीसरा और फतेहाबाद जिले में अपना चौथा दूध अवशीतन केंद्र स्थापित किया है I आज के दिन कंपनी 334 गाँव से दूध का संकलन प्रतिदिन कर रही है
कंपनी ने अपने सदस्यों के दूध उत्पादन के लागत खर्च को कम करने के लिए सदस्यों की मांग पर कंपनी पशु आहार और मिनरल मिक्सचर की सुविधा भी उपलब्ध कर दी है|
रूहानी कंपनी अपने सदस्यों, भावी सदस्यों, बोर्ड के सदस्यों और कर्मचारियों के लिए समय समय पर प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है
मैं निदेशक मण्डल की ओर से एनडीडीबी डेयरी सर्विसेस एवं धानी फाउंडेशन को उनके द्वारा प्रदान किए गए सतत सहयोग और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करता हूँ । साथ ही सभी कर्मचारियों के सहयोग, समर्पण एवं कड़ी मेहनत के लिए भी आभारी हूँ जिनके सहयोग के बिना कंपनी का इतना समग्र विकास संभव नहीं था ।
हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारी कंपनी इस क्षेत्र के सभी दुग्ध उत्पादकों को दूध से बेहतर लाभ देकर एवं अन्य सेवाएँ मुहैया करा कर उनके आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी ।
शुभ कामनाओं सहित
आपका विश्वसनीय – शेर सिंह